किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



शुक्रवार, जुलाई 17, 2009

बिहारीशरण पारीक महाकवि बिहारी पुरस्कार से सम्मानित



पारीक महाकवि बिहारी पुरस्कार से सम्मानित

जयपुर, : सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक डॉ. अमर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं शुक्र संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरणजी महाराज, न्यायमूर्ति कविवर शिव कुमार शर्मा के वरिष्ठ आतिथ्य में बृहस्पतिवार को स्थानीय पिंकसिटी प्रेस क्लब में मित्र परिषद जयपुर द्वारा प्रवर्तित कविवर बिहारी शरण पारीक अमृतमहोत्सव एवं महाकवि बिहारी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कविवर बिहारी शरण पारीक को महाकवि बिहारी पुरस्कार से कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक डॉ. अमर सिंह राठौड़ ने स्मृति चिह्न प्रदान किया। इस मौके पर न्यायमूर्ति कविवर शिवकुमार शर्मा ने उन्हें साफा पहनाया तथा विशिष्ट अतिथि शुक सम्प्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज द्वारा शाल ओढ़ाकर तथा अमृत महोत्सव समिति के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश पारीक ने श्रीफल भेंट कर और मित्र परिषद के अध्यक्ष कल्याण सिंह राजावत ने पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति वाचन मित्र परिषद के सचिव डॉ. रमाशंकर शर्मा द्वारा किया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में बृजभाषा अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार गोपाल प्रसाद मुद्गल ने सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की। इस अवसर पर कदंब साहित्य शोध संस्थान, कामा के सचिव विठ्ठल पारीक ने बिहारीशरण पारीक को बृज भाषा के काव्यशिल्पि की संज्ञा दी वहीं ओज एवं वीर रस के कवि उमेश उत्साही ने कविवर बिहारीशरण पारीक की कविताओं की महत्ता का गुणगान किया।

2 टिप्‍पणियां:

  1. mahoday
    yah khabar prakashan hetu pakhi@pakhi.in per mail kar de.
    dhanywaad

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर…..आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है…..आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे …..हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

    जवाब देंहटाएं