किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



बुधवार, जुलाई 13, 2011

सिर्फ कुंठाओं की अभिव्यक्ति नहीं है कविता

सिर्फ कुंठाओं की अभिव्यक्ति नहीं है कविता


काम क्रीडाओ की आसक्ति नहीं है कविता

कविता हर देश की तस्वीर हुआ करती है

निहथ्थे लोगों की शमशीर हुआ करती है
डा उर्मिलेश

शुक्रवार, जुलाई 01, 2011

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम
कोयलिया कहे पुकार, बदरिया बरसो तुम

उमस हमको धमकाए
गरमी ने होश उडाए
तन से चू रहा पसीना
धाराऍं सहस बहाए
जग करता हाहाकार
बदरिया बरसो तुम

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम
कोयलिया कहे पुकार, बदरिया बरसो तुम

बदला सब चलन कुदरती
ऋतुऍं अब है छल करती
हरियाली के बिन ऐसी
लग रही हमारी धरती
बैरागिन बिन श्रंगार
बदरिया बरसो तुम

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम
कोयलिया कहे पुकार, बदरिया बरसो तुम

नन्‍हें मुनहे कुम्‍भलाऍं
तुम आओ तो मुस्‍काऍं
कागज से निर्मित नैया
तुम बरसो तो तैराऍं
उपजे उल्‍लास अपार
बदरिया बरसो तुम

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम
कोयलिया कहे पुकार, बदरिया बरसो तुम


है चारों और उदासी
नदियॉं ले रही उबासी
तालाब तक रहे अबंर
झीलें प्‍यासी की प्‍यासी
झड लगे मूसलधार
बदरिया बरसो तुम

सावन की मंद फुहार, बदरिया बरसो तुम
कोयलिया कहे पुकार, बदरिया बरसो तुम

kishore pareek "kishore"