किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



बुधवार, अक्तूबर 08, 2014

राखी बंधवा ले मेरे बीर.................   

मलसीसर, झुँझुनू (राजस्थान) के कारगिल युद्ध में शहीद अपने भाई गजराज सिंह की प्रतिमा को राखी बांधने आई छोटी बहन सुमन कँवर भाई की कलाई पर बांधते हुए फफक पड़ी | सीने में दबा दर्द आँखों में उतर आया ! 

चंद पंक्तियाँ 

राखी बंधवा ले मेरे वीर
******************
रक्षा बधंन पर मत बहना, 
नयनो में जल लाओ तुम
अपने भैया की करनी पर, 
थोडी सी इतराओ तुम
माना देकर चला गया ये,
वचन तुम्हे सुरक्षा का
लेकिन इसने वचन निभाया,
भारत माँ की रक्षा का
एेसे बलिदानी भैया की,
यादों का यह पर्व है
जौर से बोलो मेरी बहना,
इस भाई पर गर्व है
किशोर पारीक 'किशोर'