किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



सोमवार, अगस्त 23, 2010

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र- 2

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र- 2
कार्यक्रम सागर हुआ, मंच हुआ जहाज
संतुलन बिगड़े नहीं, एन्कर का है काज
सजक, सृजन, सद्भावना, सरल स्वाभाविक सोच
शब्दों से जादू भरे, ओर वाणी में लोच
समझ इशारे आँख के, संयोजक पर दे ध्यान
बाकी के निर्देश पर, चाहे मत दे कान
 माईक के वोल्यूम की, पहले करले जाँच
सहज शांत ओर धेर्य रख, ना जल्दी में नाच
शब्द शब्द को तोलना, फिर होंटों को खोल
जहाँ कहीं हो बोलना, उनकी भाषा बोल
दीप प्रज्वलन पूर्वे ही , जांचो बाती घृत
कलाकार का पूर्वे ही, पढलो  जीवन वृत
कौन कहाँ  कब बोलना,  तय कर लेना मित्र
जोड़ी से रचने पड़ें, यदी मंच के चित्र
आयोजक के कम करें, वक्ता प्रस्तुति गान
चापलूस अच्छा नही, संचालक श्रीमान
आपना गला बचाईये, चिकना ना आचार
अति शीतल को टालिए , सिमित हो आहार
स्वांसों का अभ्यास कर , प्रानायण   जप ध्यान
आपने स्वर को साधलें, नित्य भ्रामरी ध्यान
किशोर पारीक" किशोर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें