किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



सोमवार, अगस्त 23, 2010

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र- 1

सफल सूत्रधार बनाने के सूत्र- 1
शब्दों की कर साधना, मन  से कर फ़रियाद
फिर तेरी हार बात पर, श्रोता देंगे दाद
गागर में सागर भरें, शब्दों के फ़नकार
बोली में मधु से भरे, घट हरदम तैयार
प्रतिउत्पन्मति से करे, मंचों पर जो रास
उच्चारण भी शुद्ध हो, माँ में दृढ़ विस्वास
भारी भरकम शब्द मत, मित्र करो तुम यूज
उन बातों को छोड़ दो जो करती कन्फ्यूज
श्रोता से आँखे मिला, करता जो संवाद
काव्य पंक्तियाँ ढेर सी, जिसको रहती याद
पुस्तक जिसकी यार हो, जिज्ञासु जो शख्स
सूत्रधार के काम में, हो जायेगा दक्ष
जिनकी चलती लेखनी, वाणी में श्रंगार
नेसर्गीक संवाद से, करता जो संचार
मंचो की शब्दावली, का निर्मित कर कोष
जब भी बोले मंच पर, श्रोता पर हो आंख
नापी तुली तू बात कर, पन्नो में मत झांक
सृजन पक्ष जिनका प्रबल, बैठा लेते ताल
उन उद्घोषक से सदा,  श्रोता रहे निहाल

किशोर पारीक "किशोर"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें