किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर"

किशोर पारीक "किशोर" की कविताओं के ब्लोग में आपका स्वागत है।

किशोर पारीक 'किशोर' गुलाबी नगर, जयपुर के जाने माने कलमकार हैं ! किशोर पारीक 'किशोर' की काव्य चौपाल में आपका स्वागत है।



बुधवार, दिसंबर 14, 2011

धन गोरा या काला हो, स्‍वीस बैंक में जाने दो




सबको यहॉं कमाने दो, खाता है जो खाने दो

बेमतलब ना ताने दो, छोडो मि‍यॉं जाने दो

महफि‍ल में तुम चुप बैठो, जैसा गाये गाने दो

भाड में जाये जि‍ज्ञासा, चि‍ल्‍लाये चि‍ल्‍लाने दो

संयम की मत बात करो, उनको रास रचाने दो

धन गोरा या काला हो, स्‍वीस बैंक में जाने दो



कि‍शोर पारीक कि‍शोर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें