सबको यहॉं कमाने दो, खाता है जो खाने दो
बेमतलब ना ताने दो, छोडो मियॉं जाने दो
महफिल में तुम चुप बैठो, जैसा गाये गाने दो
भाड में जाये जिज्ञासा, चिल्लाये चिल्लाने दो
संयम की मत बात करो, उनको रास रचाने दो
धन गोरा या काला हो, स्वीस बैंक में जाने दो
किशोर पारीक किशोर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें